साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच में वेस्टइंडीज को निकोलस पूरन से बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, बल्ले से अपनी नाकामी को भूलकर पूरन ने विकेटकीपिंग में इस कमी को पूरा करने की भरपूर कोशिश की और हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए एक गज़ब का कैच पकड़ा।
पूरन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आईसीसी ने खुद शेयर किया है और फैंस इस कैच को काफी पसंद कर रहे हैं। पूरन का ये कैच अल्जारी जोसेफ के स्पेल के दूसरे ओवर में देखने को मिला। जब 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोसेफ ने एक अच्छा बाउंसर डाला और क्लासेन इस गेंद को नीचे रखने में चूक गए।
क्लासेन के बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी देर हवा में रही और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए हवा में छलांग लगाई और एक शानदार कैच लपक लिया। उनके इस गज़ब के कैच के चलते वेस्टइंडीज की टीम मैच में वापस लौटी और आखिरी ओवर तक फैंस के लिए रोमांच बना रहा।