Advertisement

VIDEO: पूरन ने हवा में उड़कर पकड़ा बवाल कैच, हेनरिक क्लासेन का लटक गया चेहरा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेशक वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Advertisement
VIDEO: पूरन ने हवा में उड़कर पकड़ा बवाल कैच, हेनरिक क्लासेन का लटक गया चेहरा
VIDEO: पूरन ने हवा में उड़कर पकड़ा बवाल कैच, हेनरिक क्लासेन का लटक गया चेहरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 24, 2024 • 12:17 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच में वेस्टइंडीज को निकोलस पूरन से बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, बल्ले से अपनी नाकामी को भूलकर पूरन ने विकेटकीपिंग में इस कमी को पूरा करने की भरपूर कोशिश की और हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए एक गज़ब का कैच पकड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 24, 2024 • 12:17 PM

पूरन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आईसीसी ने खुद शेयर किया है और फैंस इस कैच को काफी पसंद कर रहे हैं। पूरन का ये कैच अल्जारी जोसेफ के स्पेल के दूसरे ओवर में देखने को मिला। जब 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोसेफ ने एक अच्छा बाउंसर डाला और क्लासेन इस गेंद को नीचे रखने में चूक गए। 

Trending

क्लासेन के बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी देर हवा में रही और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए हवा में छलांग लगाई और एक शानदार कैच लपक लिया। उनके इस गज़ब के कैच के चलते वेस्टइंडीज की टीम मैच में वापस लौटी और आखिरी ओवर तक फैंस के लिए रोमांच बना रहा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो अफ्रीकी टीम की पारी के समय बारिश आ गई जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीकी टीम को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला। हालांकि, एक बार फिर से अफ्रीकी टीम वर्चुअल नॉकआउट मैच में नर्वस हो गई और लगभग चोक कर ही गई थी, वो तो भला हो कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन का जिन्होंने 8वें विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही  वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया और अफ्रीकी टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Advertisement

Advertisement