Virat Kohli (IANS)
नई दिल्ली, 18 मई| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 1996 वर्ल्ड कप में वेंकटेश प्रसाद द्वारा पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहेल को किए गए क्लीन बोल्ड को क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक बताया है। प्रसाद ने बेंगलुरू में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में आमिर को बोल्ड मारा था। इस बोल्ड से पहले आमिर ने प्रसाद पर चौका मार अपने बल्ले से बाउंड्री की तरफ इशारा कर प्रसाद से कुछ कहा था, लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने आमिर को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन जाने को कहा था।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से बात करते हुए यह बात कही।
छेत्री ने कोहली से पूछा, "आप उस समय कहां थे जब आमिर ने प्रसाद की गेंद पर चौका मारी था और कुछ कहा था और फिर प्रसाद ने उनके डंडे उड़ा दिए थे?"