21 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कुंबले और कोहली के मुद्दे पर एक नया मोड़ आ गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोहली और कुंबले लगभग 6 माह से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। इसके अलावा ये भी खबर आई है कि कुंबले के कोच पद के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए मुख्य सलाहकार समिति में शामिल गांगुली, तेंदुलकर और लक्ष्मण ने भी कुंबले को इस मामले में सपोर्ट नहीं किया है। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस बात का खुलासा बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएसी ने कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए एक शर्त रखी जिसमें कहा गया था कि कोहली के साथ मतभेद सुलझ जाने के बाद ही कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा। IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से ही कुंबले और कोहली आपस में बात नहीं कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों ने आपस में बातचीत की जिसके बाद दोनों इस बात को लेकर सहमत हुए कि दोनों का साथ चलना मुश्किल है।