India vs New Zealand Weather Report: टी-20 में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें तीन मैचों की वनडे सीरीज पर हैं। ये सीरीज शिखर धवन की टीम के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर भारत ये सीरीज 3-0 से जीत जाता है तो हम कीवी टीम को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 वनडे टीम बन जाएंगे। वहीं, कीवी टीम को अपना नंबर वन का ताज़ बचाने के लिए ये सुनिश्चित करना होगा कि वो ये सीरीज 3-0 से ना हारें।
इस सीरीज के नतीजे के लिए इंद्र देवता की मेहरबानी भी जरूरी होगी क्योंकि टी-20 सीरीज में हम देख चुके हैं कि बारिश ने किस तरह से सीरीज का मज़ा किरकिरा कर दिया। ऐसे में फैंस बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि वनडे सीरीज का मजा भी खराब हो। ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिरकार वहां का मौसम कैसा रहने वाला है, तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं कि पहले वनडे में मौसम कैसा रहने वाला है।
अगर आप भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पहले वनडे के लिए मौसम का अपडेट जानना चाहते हैं तो बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऑकलैंड में शुक्रवार को मैच वाले दिन मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है। ऑकलैंड में शाम को तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस और हवा की गति 16 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरे 100 ओवर का खेल देखने को मिलेगा, इसकी पूरी उम्मीद है।