13 दिसंबर। पर्थ में खेले गए जा रहे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे है।
इस समय रॉस टेलर 66 और वॉटलिंग बिना कोई रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवि कप्तान केन विलियमसन 70 गेंद पर 34 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच स्लिप में स्टीव स्मिथ के द्वारा कैच कर लिए गए। स्टीव स्मिथ ने स्लिप में बड़ा ही कमाल का कैच एक हाथ से ड्राइव लगाकर पकड़ा।
आपको बता दें कि केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच 75 रन की पार्टनरशिप हो गई थी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के शुरूआती 2 विकेट केवल 2 रन पर ही गिर गए थे जिसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने पारी को संभाला और स्कोर को 77 रन पर ले गए लेकिन इसी स्कोर पर विलियमसन को मिचेल स्टार्क ने स्लिप में कैच कराकर साझेदारी को तोड़ा।
STEVE SMITH!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2019
It doesn't get any better than that! #AUSvNZ pic.twitter.com/fxMje4Ms7I