#OnthisDay: जब भारत बना था वर्ल्ड टी-20 का चेैंपियन, पाकिस्तान को दी थी पटखनी ()
24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज के ही दिन साल 2007 में यानि 24 सितंबर 2007 को टी- 20 वर्ल्ड कप के पहले फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंची थी खिताबी भिड़ंत वाले इस मैच में भारत ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारीके बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे।
सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को दिया धमकी, बंद करें क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म वरना..
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 विकेट केवल 104 रन पर गिर गए थेष लेकिन एक छोर से मिस्बाह ने कमाल की बल्लेबाजी करते रहे और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आखरी जोड़ी मैदान पर थी।