22 साल के सईम अयूब ने SA की धरती पर दूसरा शतक जड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने PAK के दूसरे बल्लेबाज बने
South Africa vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल
South Africa vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के अयूब ने सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अयूब का वनडे में यह तीसरा शतक और जो उनकी नौंवी पारी में आया है। वह पाकिस्तान वनडे इतिहास के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 से कम पारियों में पहले तीन वनडे शतक लगाए हैं। उनसे पहले इमाम उल हक ने 8 पारियों में तीन वनडे शतक लगाए थे।
Trending
अयूब के बाद इस लिस्ट में फखर जमान (17 पारी), बाबर आजम (18 पारी) हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दो या उससे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। उनसे पहले जो रूट, डेविड वॉर्नर औऱ फखर जमान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका मे हुई वनडे सीरीज में 2-2 शतक लगाए थे। 3-3 शतक के साथ विराट कोहली औऱ केविन पीटरसन के साथ पहले नंबर पर है।
सईम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
3rd ODI 100s for Saim Ayub in just 9 Inngs
— (@Shebas_10dulkar) December 22, 2024
Most 100s vs SA in SA (ODI Series)
3 - Kevin Pietersen (2005)
3 - Virat Kohli (2018)
2 - Joe Root (2016)
2 - David Warner (2016)
2 - Fakhar Zaman (2021)
2 - (2024)*#SAvsPAK pic.twitter.com/OfdsewKmeH
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला देर से शुरू हुआ था, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति पारी की गई।