22 साल के सईम अयूब ने SA की धरती पर दूसरा शतक जड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने PAK के दूसरे बल्लेबा (Image Source: Twitter)
South Africa vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के अयूब ने सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अयूब का वनडे में यह तीसरा शतक और जो उनकी नौंवी पारी में आया है। वह पाकिस्तान वनडे इतिहास के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 से कम पारियों में पहले तीन वनडे शतक लगाए हैं। उनसे पहले इमाम उल हक ने 8 पारियों में तीन वनडे शतक लगाए थे।
अयूब के बाद इस लिस्ट में फखर जमान (17 पारी), बाबर आजम (18 पारी) हैं।