फखर जमान की बदौलत पाकिस्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 28 साल बाद हुआ ऐसा
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज फखर जमान की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। दुनिया की नंबर 1 टी-20 टीम पाकिस्ता ने
इस साझेदारी ने टीम की जीत पक्की कर दी।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने डी आर्सी शॉर्ट और एरॉन फिंच की शानदार पारियों के दम पर ने निर्धारत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। शॉर्ट ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, वहीं फिंच ने 27 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।
Trending
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने तीन, शादार खान ने दो, वहीं फहीम अशरफ, हसन अली और शाहिन अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
First time in 28 years that Pakistan have won a FINAL against Australia in international cricket. Last time was in Sharjah in 1990 (when Wasim Akram took a hat-trick). Between Sharjah and Harare, Pakistan lost 8 "finals" to Australia. #BigWin #PakvAus
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 8, 2018