फखर जमान की बदौलत पाकिस्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 28 साल बाद हुआ ऐसा
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज फखर जमान की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। दुनिया की नंबर 1 टी-20 टीम पाकिस्ता ने
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज फखर जमान की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। दुनिया की नंबर 1 टी-20 टीम पाकिस्ता ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
बता दें कि पाकिस्ता ने 28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज के फाइनल मैच में हराया है। इससे पहले ऐसा साल 1990 मे शारजहा मे हुआ था। उस मुकाबले में वसीम अकरम ने हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाई थी।
Trending
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
फखर जमान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही और उसने अपने दो विकेट सिर्फ दो रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद फखर ने कप्तान सरफराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। सरफराज के रनआउट होकर पवेलियन लौटने के बाद फखर और शोएब मलिक ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 रन जोड़े।