AUS vs PAK 3rd ODI: पर्थ में 8 विकेट से जीता पाकिस्तान, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में चटाई धूल
मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धूल चटकाई औऱ 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया।
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से धूल चटकाकर जीत हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।
ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 41 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मैट शॉर्ट ने 30 बॉल पर 22 रन जोड़े। हालांकि जेक फ्रेजर (07), आऱोन हार्डी (12), जोस इंगलिस (07), मार्कस स्टोइनिस (08) और ग्लेन मैक्सवेल (00) जैसे बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप हुए जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया महज़ 31.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 140 रनों पर सिमट गई।
Trending
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी औऱ नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे औऱ उन्होंने 3-3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट और मोहम्मद हुसैनन ने एक विकेट अपने नाम किया।
A Series to remember for Pakistan!#AUSvPAK pic.twitter.com/FWWgeT12KG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 10, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने बचा हुआ काम पूरा किया। सैम अयूब (42) और अब्दुल्ला शफीक (37) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई औऱ पहले विकेट के लिए 17.1 ओवर में 84 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बाबर आज़म (28) और मोहम्मद रिज़वान (30) ने बचे हुए रन जोड़े औऱ महज़ 26.5 ओवर में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की थी।