8 जून, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मुकाबले में दुनिया का नंबर 1 टीम साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार से 19 रन से मात दी।
बारिश से बाधित मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुआ साउथ अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 219 रन ही बना दिए। जब बारिश की वजह से मैच रूका उस समय पाकिस्तान का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 119 रन था और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार उन्हें सिर्फ 100 रन बनाने थे। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से उस समय 19 रन ज्यादा बनाने के कारण मैच 19 रन से जीत लिया। एक बार बारिश शुरू होने के बाद दोबारा मैच नहीं हो सका।
साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 220 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम के लिए डैब्यू कर रहे फखर जमान ने 23 गेंदों में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली और अजहर अली के साथ मिलकर अपनी टीम को सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 7.2 ओवरों में 40 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद मोर्कल ने पाक टीम को डबल झटका लिया और एक ही ओवर में जमान और अजहर अली (9) को पवेलियन भेज दिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

