पाकिस्तान ने गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के 157 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। मोहम्मद हफीज को चार ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
बाबर-रिजवान का कहर जारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 46 रनों के कुल स्कोर पर शारजील खान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। रिजवान ने 46 और बाबर ने 51 रनों की पारी खेली।
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन था और अगले 7 विकेट सिर्फ 44 रन के अंदर ही गिर गए। जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।