ZIM vs PAK: गुलाम के शतक के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को रौंदा, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
Zimbabwe vs Pakistan 3rd ODI Highlights: कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (28 नवंबर) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 99...
Zimbabwe vs Pakistan 3rd ODI Highlights: कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (28 नवंबर) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 99 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। अपना पहला शतक जड़ते हुए कामरान ने 99 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके औऱ 4 छक्के जड़े। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 68 गेंदों में 50 रन बनाए।
Trending
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, रिचर्ड नगरवा ने 2-2 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी और फरज अकरम ने 1-1 विकेट लिया।
A -run win in the third ODI to wrap up a series victory
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 28, 2024
Onto the T20I action #ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/4NRDV99ur6
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रैग एर्विन ने 51 रन और ब्रायन बैनेट ने 37 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके।
पाकिस्तान के लिए सईम अयूब, हारिस ऱऊफ और आमेर जमाल ने 2-2 विकेट, फैजल अकरम और कामरान गुलाम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 1 दिसंबर को बुलावायो में ही होगा।