Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की गेंदबाजी का कमाल, इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली 9 विकेट से हार

27 मई, लॉर्डस (CRICKETNMORE)।  लॉड्स में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज हुई है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 242 रन की बना सकी थी जिसके बाद

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 27, 2018 • 17:18 PM
पाकिस्तान की गेंदबाजी का कमाल, इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली 9 विकेट से हार Images
पाकिस्तान की गेंदबाजी का कमाल, इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली 9 विकेट से हार Images (Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक को एक रन के निजी स्कोर पर आउट करके तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। मेजबान टीम के कुल स्कोर में केवल 30 रन ही जुड़े थे कि लेग स्पिनर शादाब खान ने मार्क स्टोनमैन (9) को आउट कर दिया। 

कप्तान जो रूट (68) और डेविड मलान (12) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। मोहम्मद आमिर ने मलान विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। 

इसके बाद, इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और मेजबान टीम का कुल स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान तीसरे दिन ही यह मैच जीत लेगी लेकिन बटलर (66 नाबाद) और बेस (55 नाबाद) ने दिन का खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की और मेजबान टीम के कुल योग को 235 रनों तक पहुंचाया। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending



दूसरी पारी के आधार पर इंग्लैंड की बढ़त 56 रनों की हो गई है। पाकिस्तान की ओर से आमिर, अब्बास एवं खान को दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 358/8 से आगे खेलना शुरू किया और 363 रनों पर आलआउट हो गई। अब्बास पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि आमिर 24 रनों पर अविजिति रहे।

इंग्लैंड के ओर से जेम्स एंडरसन एवं बेन स्टोक्स को तीन-तीन और मार्क वुड को दो विकेट मिले। स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया। 



Cricket Scorecard

Advertisement