एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच की शुरुआत से ठीक पहले राष्ट्रगान की औपचारिकता के दौरान एक मज़ेदार वाकया देखने को मिला। इस घटना ने बड़े मंच पर पाकिस्तान को शर्मिंदा होने पर मज़बूर कर दिया।
मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे और उद्घोषक ने ऐलान किया कि दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए जाएंगे। सबसे पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजना था। सभी खिलाड़ी और दर्शक गंभीरता से तैयार खड़े थे। लेकिन तभी अचानक डीजे की गलती से पॉप गाना "जलेबी बेबी" (टेशर और जेसन डेरुलो का मशहूर ट्रैक) बजने लगा।
इस अप्रत्याशित गलती से दर्शक और खिलाड़ी कुछ पल के लिए हैरान रह गए। हालांकि, डीजे को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने गाना रोककर सही राष्ट्रगान बजा दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और फैंस इसे मज़ेदार अंदाज़ में शेयर कर रहे हैं।