पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच की सीरीज, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। 21 सदस्यीय टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास औऱ नसीम शाह की वापसी हुई है। वहीं यासिर शाह को भी मौका मिला है। हालांकि उन्हें टीम के साथ जुड़ने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। तबिश खान और सलमान अली आगा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 36 वर्षीय ताबिश को 18 साल के लंबे इंताजर के बाद पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
टी-20 टीम में युवा विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) को पहली बार टीम में मौका मिला था। आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान (Moin Khan Son) के बेटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बनाने के लिए 30 किलो वजन कम किया है। एक साल पहले उनका वजन 130 किलो के करीब था। पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले गए 36 टी-20 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इसके अलावा ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी हुई है। इमाद साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज क हिस्सा नहीं थे।
पाकिस्तान के पर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे को टी20 टीम में शामिल किया गया है... बल्लेबाज विस्फोटक हैं... टीम में शामिल करने के लिए उन्हें वजन कम करने को कहा था... उन्होंने 30 किलो वजन कम किया.. pic.twitter.com/bvlkrAJVUV
— Khel-Khiladi (@KhelKhiladi2) June 4, 2021