Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड,वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, 30 किलो वजन घटाने के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच की सीरीज, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच और दो टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 04, 2021 • 15:06 PM
Cricket Image for इंग्लैंड,वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, 30 किलो वजन घटाने के बाद इस व
Cricket Image for इंग्लैंड,वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, 30 किलो वजन घटाने के बाद इस व (Image Source: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच की सीरीज, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। 21 सदस्यीय टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास औऱ नसीम शाह की वापसी हुई है। वहीं यासिर शाह को भी मौका मिला है। हालांकि उन्हें टीम के साथ जुड़ने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। तबिश खान और सलमान अली आगा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 36 वर्षीय ताबिश को 18 साल के लंबे इंताजर के बाद पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।

टी-20 टीम में युवा विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) को पहली बार टीम में मौका मिला था। आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान (Moin Khan Son) के बेटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बनाने के लिए 30 किलो वजन कम किया है। एक साल पहले उनका वजन 130 किलो के करीब था। पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले गए 36 टी-20 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Trending


 इसके अलावा ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी हुई है। इमाद साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज क हिस्सा नहीं थे। 

वनडे टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल की वापसी हुई है।

पाकिस्तान टीम 25 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा, जहीं वह 8 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज खेली। इसके बाद 16 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरूआत होगी। इसके बाद टीम बारबाडोस जाएगी, जहां 27 जुलाई से पांच टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 12 अगस्त से दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी। 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम

वनडे: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर

टी-20 इंटरनेशनल: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर।

टेस्ट: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस के अधीन) और जाहिद महमूद।


Cricket Scorecard

Advertisement