PSL में बांग्लादेशी लीग का हेल्मेट पहनकर खेले नसीम शाह, लग गया जुर्माना
पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज नसीम शाह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार उनकी हरकत के लिए उन्हें जुर्माना भी पड़ गया है।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें संस्करण के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज तो सुर्खियां नहीं बटोर पाए लेकिन जब ग्लैडिएटर्स के लिए नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने एक अलग वजह से लाइमलाइट बटोर ली।
इस मैच में नसीम शाह जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने गलत हेलमेट पहना हुआ था, जिसके कारण गेंदबाज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जुर्माना लगाया था। नसीम पर खेल के दौरान गलत हेलमेट पहनने के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। नसीम ने मैच में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस का हेलमेट पहना हुआ था जबकि वो खेल पाकिस्तान सुपर लीग में रहे थे।
Trending
पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खेलने से पहले वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम सिर्फ 110 रन ही बना पाई जबकि इस मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 13.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
सुल्तांस के लिए गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पांच विकेट लिए जबकि राइली रूसो ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। रूसो ने 33 गेंदों पर पीएसएल में अपना आठवां अर्द्धशतक बनाया। उन्होंने 42 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। रूसो से पहले गेंद से कमाल दिखाने वाले इहसानुल्लाह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इहसानुल्लाह ने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए।