Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, न्यूजीलैंड के पहले दो T20I से बाहर होगा ये स्टार गेंदबाज!

Pakistan vs New Zealand T20Is: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाहर हो सकते हैं। जियो न्यूज की खबर...

Advertisement
Pakistan Pacer Shaheen Afridi set to miss first two T20Is vs New Zealand
Pakistan Pacer Shaheen Afridi set to miss first two T20Is vs New Zealand (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2024 • 06:10 PM

हालांकि सीरीज के आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए शाहीन अफरीदी वापसी करेंगे। बता दें कि हाल ही में शाहीन को हटाकर बाबर आजम को दोबारा पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2024 • 06:10 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया, “ खिलाड़ियों की भलाई और बेस्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक कदम उठाया गया है। शाहीन अफरीदी ने खुद को एक स्टार तेज गेंदबाज के रूप में साबित किया है, जो सालों से पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे हैं।  बोर्ड उनके शीर्ष प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए रोटेशन और आराम के महत्व को पहचानता है।

Trending

“ वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए, यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए है कि पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज अपने खेल में टॉप पर बने रहें। बोर्ड नहीं चाहता कि नेशनल टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से झूझे, जैसा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले देखा गया था।”

बता दें कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा, इसके बाद अगले दो मैच 20 और 21 अप्रैल को इस मैदान पर ही होगा। चौथा औऱ पांचवां टी-20 मैच 25 और 27 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, फखर जमान , इरफ़ान खान नियाज़ी, उसामा मीर, ज़मान खान।

Also Read: Live Score

रिजर्व खिलाड़ी: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, आगा सलमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम जूनियर।
 

Advertisement


Advertisement