भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई बड़ी बुरी खबर, Shahnawaz Dahani हुए बाहर (Image Source: Twitter)
India vs Pakistan Super 4: भारत के खिलाफ रविवार (4 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर 4 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) साइड स्ट्रेन के काऱण इस मैच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले के दौरान दहानी को यह चोट लगी थी।
खिलाड़ियों की चोट से झूझ रही पाकिस्तान टीम के लिए दहानी का बाहर होना बड़ा झटका है। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।