Pakistan vs Sri Lanka: पहला वनडे मैच, जानिए कब, कहां और कितने बजे से होगा लाइव टेलीकास्ट, पूरी टीम ! (twitter)
27 सितंबर। श्रीलंकाई टीम चर्चित पाकिस्तान दौरे पर आज अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यह मैच भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच ऐतिहासिक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2009 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान में खेला जाने वाला है। आपको याद हो कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से आईसीसी ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को बैन कर दिया था। उस आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत और कई खिलाड़ी घायल हुए थे।
अब जब पाकिस्तान में क्रिकेट की शुरूआत हो रही है तो पाकिस्तानी फैन्स खासे खुश नजर आ रहे हैं। भले ही श्रीलंका के आला दर्जे के खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।