पाकिस्तान का यह गेंदबाज दोनों हाथों से करता है 145 की स्पीड से गेंदबाजी ()
22 सितंबर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया क्रिकेट का सितारा आ गया है जिसकी हर तरफ से चर्चा हो रही है। मीडिया में खबर आई है कि ये गेंदबाज पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार युनिस की खाली जगह को पाकिस्तानी टीम में भर देगा। यह भी पढ़ें: युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा
ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का यह युवा गेंदबाज जिसका नाम यासिर जान है वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने की कला में परांगत है।
आपको बता दें कि यासिर जान के पास एक ऐसी कला है जिसके सहारे यासिर अपने दोनों हाथों से तेज गेंदबाजी कर सकती है। जैसे ही यह खबर आई है दुनिया भर के बल्लेबाज सदमे में चले गए हैं। OMG: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज