Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर हुए दर्दनाक घटना,जोस बटलर के शॉट से इस क्रिकेटर के सिर पर लगी गेंद

कोलंबो, 31 अक्टूबर (CRICKETMORE)| इंग्लैंड और श्रीलंका बोर्ड एकादश के बीच यहां खेले गए टूर मैच में बुधवार को उस समय खलल पड़ गया जब मेजबान टीम के खिलाड़ी पाथुम निशांका को सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले

Advertisement
 Pathum Nissanka
Pathum Nissanka (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 31, 2018 • 11:29 PM

कोलंबो, 31 अक्टूबर (CRICKETMORE)| इंग्लैंड और श्रीलंका बोर्ड एकादश के बीच यहां खेले गए टूर मैच में बुधवार को उस समय खलल पड़ गया जब मेजबान टीम के खिलाड़ी पाथुम निशांका को सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 31, 2018 • 11:29 PM

निशांका फिल्डिंग के दौरान शॉर्ट लेग पर खड़े थे तभी ऑफ स्पिनर निशान पेरिस की गेंद पर जोस बटलर ने शॉट खेला जो निशांका के सिर पर लगा। निशांका ने हालांकि हेलमेट लगा रखा था, लेकिन वह उसी समय जमीन पर गिर गए। 

Trending

इतने में इंग्लैंड टीम के डॉक्टर मोइज मोघल मैदान पर आ गए। निशांका ने तकरीबन 20 मिनट तक कुछ नहीं कहा और उन्हें फिर स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की। 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कोच अविशका गुणावर्दने ने कहा, "इस समय वह ठीक हैं और होश में हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। हां उनका एमआरआई स्कैन किया जा रहा जिससे पता चल सके की खून नहीं बहा है और सब कुछ ठीक है।"

मैच 20 मिनट तक रूका और इसके बाद चायकाल की घोषणा कर दी गई। इसके बाद मैच शुरू हुआ जिसका नतीजा ड्रॉ रहा।
 

Advertisement

Advertisement