Advertisement

वसीम अकरम का आमिर सोहेल को करारा जवाब,बोले फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं लोग

लाहौर, 9 मई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने फायदे के लिए उन्हें (अकरम को) निशाना बनाते हैं। अकरम का यह बयान पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के

Advertisement
Wasim Akram
Wasim Akram (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2020 • 12:05 PM

लाहौर, 9 मई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने फायदे के लिए उन्हें (अकरम को) निशाना बनाते हैं। अकरम का यह बयान पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान 1992 के बाद 2003 तक वर्ल्ड कप अकरम के कारण नहीं जीत सका।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2020 • 12:05 PM

पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर अकरम के हवाले से लिखा है, "मैं जब अपने खिलाफ नकारात्मक बातें सुनता हूं तो मैं हताश हो जाता हूं।"

Trending

अकरम ने कहा, "मैं 17 साल पहले संन्यास ले चुका हूं, लेकिन लोग अभी भी अपने फायदे के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।"

सोहेल ने यह भी कहा था कि अगर अकरम गंभीर होते तो पाकिस्तान और वर्ल्ड कप जीतता।

'द डॉन' ने सोहेल के हवाले से लिखा है, "यह काफी सरल है। 1992 वर्ल्ड कप को एक तरफ रख दीजिए और 1996 वर्ल्ड कप की बात कीजिए। रमीज राजा कप्तान थे, उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे। वह काफी सफल कप्तान थे और अगर वह एक और साल कप्तान रहते तो वसीम टीम की कप्तानी नहीं करते।"

उन्होंने कहा, "देखिए, अकरम का सबसे बड़ा योगदान यह था कि उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान 1992 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत सके। इमरान खान को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए और वह हैं क्योंकि उन्होंने अकरम को प्रेसीडेंशियल अवार्ड दिलाया है। अगर वसीम गंभीर होते तो पाकिस्तान 1996, 1999 और 2003 वर्ल्ड कप भी जीतता।"
 

Advertisement

Advertisement