Pepsi Advertisement of Dhoni, Raina and Kohli with Unmukt Chand (Image Source: Google)
भारत को साल 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका का रुख किया।
वो अब अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलेंगे जहां उनके साथ टीम के समित पटेल भी होंगे। उन्मुक्त वहां शुरू होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे और उसके लिए उन्होंने 3 साल का करार किया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी उन्मुक्त को कभी नेशनल टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला और आखिरकार उन्होंने भारत छोड़ अमेरिका के क्रिकेट में अपना योगदान देने के लिए सख्त कदम उठाया।