गुलाबी गेंद से टेस्ट क्रिकेट के खिलाफ हैं सचिन तेंदुलकर ()
22 सितंबर,कानपुर (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां कई देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी गुलाबी गेंद से डे- नाइट टेस्ट मैच को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस नए आइडिया के खिलाफ हैं।
कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के 500वें टेस्ट मैच के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बातचीत के दौरान कहा सचिन ने कहा, ‘मेरी निजी राय पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट के खिलाफ है। कई बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन मेरे हिसाब से गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच अच्छा आइडिया नहीं है।
सचिन ने कहा ‘मुझे नहीं मालूम कि शाम को ओस में गुलाबी गेंद कैसा व्यवहार करेगी। वर्ल्ड की अन्य पिचें अलग-अलग व्यवहार करती है। इसके लिए ऐसी पिच तैयार की जानी चाहिए जो गेंदबाज और बल्लेबाज को समान रूप से सपोर्ट करे।