Advertisement

विराट कोहली ने कहा, 2020 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इसलिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को दिया जा रहा है मौका

नई दिल्ली, 15 सितम्बर | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा रहे हैं ताकि वे खुद को साबित कर सकें। उन्होंने

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2019 • 10:42 PM

कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा, "हम इसे लेकर काफी स्पष्ट हैं। यह ऐसा नहीं है कि किसी को 30 मौके मिलेगा। यहां तक कि जब मैं टीम में आया था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि मुझे 15-20 मैच खेलने को मिलेगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2019 • 10:42 PM

उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मुझे तीन से पांच मौके मिलेंगे और मुझे इसी में खुद को साबित करना होगा। किसी को अगर पांच मौके मिलते हैं तो उन्हें खुद को साबित करना होगा और हम इसी स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं।"

Trending

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "हमारा मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप, दोनों ही हमारे ध्यान में हैं क्योंकि दोनों ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "समय-समय पर इसीलिए युवाओं को मौका दिया जा रहा है ताकि सही टीम संयोजन का चुनाव किया जा सके। हमें उन खिलाड़ियों को तलाशना होगा जो टीम को आगे लेकर जा सके।"
 

Advertisement


Advertisement