बारिश से बाधित मैच में दिखा हास्यप्रद नजारा, मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से पिच सुखाने का कर रहे थे प्रयास
5 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने
5 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई। बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
Trending
आपको बता दें कि बारिश के कारण जब मैदान गिला हुआ तो मैदान कर्मी पानी को सुखाने के लिए हस्यप्रद तरीका इस्तमाल कर रहे थे जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से गिले पिच को सुखाने का प्रयास कर रहे थे।
जिसे देखकर दर्शक ने काफी मजे लिए ही बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी इस हास्यप्रद तरीके को देख अपनी हंसी नहीं छूपा पा रहे थे। सीरीज का अगला मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।
We saw hairdryers, steam irons and vacuum cleaners used on the pitch at Guwahati but still no play possible due to wet patches on the pitch
— Cricket 22 Yards (@Cricket22Yards) January 6, 2020
The first T20I is abandoned. The teams move to Indore today for the 2nd T20I on Jan 7.#INDvSL pic.twitter.com/BUzyQHdDDs