Advertisement

बारिश से बाधित मैच में दिखा हास्यप्रद नजारा,  मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से पिच सुखाने का कर रहे थे प्रयास

5 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने

Advertisement
बारिश से बाधित मैच में दिखा हास्याप्रद नजाया,  मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से मैदान सुखाने का कर रहे थे
बारिश से बाधित मैच में दिखा हास्याप्रद नजाया,  मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से मैदान सुखाने का कर रहे थे (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 06, 2020 • 10:31 AM

5 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 06, 2020 • 10:31 AM

लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई। बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

Trending

आपको बता दें कि बारिश के कारण जब मैदान गिला हुआ तो मैदान कर्मी पानी को सुखाने के लिए हस्यप्रद तरीका इस्तमाल कर रहे थे जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से गिले पिच को सुखाने का प्रयास कर रहे थे।

जिसे देखकर दर्शक ने काफी मजे लिए ही बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी इस हास्यप्रद तरीके को देख अपनी हंसी नहीं छूपा पा रहे थे। सीरीज का अगला मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement