बारिश से बाधित मैच में दिखा हास्याप्रद नजाया, मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से मैदान सुखाने का कर रहे थे (twitter)
5 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई। बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि बारिश के कारण जब मैदान गिला हुआ तो मैदान कर्मी पानी को सुखाने के लिए हस्यप्रद तरीका इस्तमाल कर रहे थे जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मैदान कर्मी हेयर ड्रायर से गिले पिच को सुखाने का प्रयास कर रहे थे।