मुंबई के स्कूल ब्वॉय प्रणव धनावड़े (Pranav Dhanawade) ने 15 साल की उम्र में 327 गेंदों में नाबाद 1009 रनों की पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच प्रणव धनावड़े ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बारे में बात की, जिसका वह भविष्य में हिस्सा बनना चाहते हैं।
प्रणव धनावड़े ने एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त हूं और उस शानदार पारी के बाद मुझे सचिन के घर बुलाया गया था। यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने (सचिन ने) मुझे एक बल्ला भी गिफ्ट किया और मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं।'
प्रणव धनावड़े ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा जिस तरह से अपनी पारी को बनाते हैं, मुझे वह बेहद पसंद है। वह शुरू में अपना समय लेते हैं लेकिन एक बार जब उसकी नजर जम जाती है, तो वह अजेय हो जाते हैं। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं, लेकिन वह मेरे पंसदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे उनसे मिलकर अच्छा लगेगा।'