टीम इंडिया को मिला दूसरा जसप्रीत बुमराह, IPL 2018 में इस टीम के लिए मचा रहा है धमाल
कोलकाता, 24 मई (CRICKETNMORE)| युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने गुरुवार को कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से निकले
कोलकाता, 24 मई (CRICKETNMORE)| युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने गुरुवार को कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। प्रसिद्ध आईपीएल के इस 11वें सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है।
उन्होंने बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में अंत के ओवरों में राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज को बंधे रखा था।
Trending
कोलकाता को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ना है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं, ये है एबी डी विलियर्स का फेवरेट भारतीय क्रिकेटर
स्ट्रीक ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बुधवार को फेंका गया 18वां ओवर शानदार था और उसने मुझे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की याद दिला दी थी। प्रसिद्ध आईपीएल द्वारा निकाले गए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं।"