गंभीर-श्रीसंत विवाद में कूदे प्रवीण कुमार, बोले- 'गोलियां थोड़ी चली हैं'
गौतम गंभीर और शांताकुमारन श्रीसंत के बीच हुए विवाद में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी कूद चुके हैं। उन्होंने इस मामले पर कहा है कि बात को ज्यादा बढ़ा कर दिखाया जा रहा है।
प्रवीण कुमार ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "ये खेल का हिस्सा है, इस प्रकार की घटनाओं को लेकर प्रचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसे केवल मैदान में ही रहना चाहिए और इससे आगे नहीं ले जाना चाहिए। लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना किसी कारण के हंगामा खड़ा कर दिया है। लेकिन अगर आप उन दोनों (गंभीर और श्रीसंत) को देखेंगे तो कुछ दिनों के बाद वो इसे भूल जाएंगे। खिलाड़ियों के बाहर निकलते ही सब कुछ ठीक हो जाता है। ग्राउंड पर हो जाती है तू तू मैं मैं लेकिन दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है, गोलियां थोड़ी चली हैं। सोशल मीडिया को इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए।''
Also Read: Live Score
Trending
आपको बता दें कि इन दोनों के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली थी और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच कहासुनी का ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे थे। श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने लाइव मैच में उन्हें फिक्सर कहकर संबोधित किया था।