Advertisement
Advertisement

S sreesanth

श्रीसंत ने विराट का नाम लेकर पाकिस्तान को चेताया, बोले - 'वो लकी थे जो विराट का विकेट मिल गया'
Image Source: Google

श्रीसंत ने विराट का नाम लेकर पाकिस्तान को चेताया, बोले - 'वो लकी थे जो विराट का विकेट मिल गया'

By Nishant Rawat September 07, 2023 • 14:52 PM View: 473

एशिया कप टूर्नामेंट 2023 का सुपर-4 स्टेज शुरू हो चुका है। ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। पिछली बार इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, ऐसे में अब फैंस एक पूरे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं भारतीय फैंस यह भी चाहेंगे कि इस बार कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजों पर खूब बरसे। ग्रुप स्टेज में जब भारत पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब शाहीन ने विराट कोहली को बोल्ड करके पवेलियन भेजा था, ऐसे में कोहली इसका बदला लेना चाहेगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की तरफ देख रहे होंगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, श्रीसंत का यह मानना है कि शाहीन ने विराट को जिस तरह पिछले मैच में आउट किया था वह उसे विकेट नहीं मानते। श्रीसंत ने कहा, 'यह भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। पाकिस्तान लकी था कि उसे विराट कोहली का विकेट मिला क्योंकि यह अंदरूनी किनारा था। मैं इसे विकेट के रूप में नहीं गिनता। मैं विराट को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, यही कारण है कि मुझे पता है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा। पाकिस्तान के जश्न को देखने के बाद। मैं बस अगले भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहा हूं।'

Related Cricket News on S sreesanth

Advertisement
Advertisement
Advertisement