असम के 22 साल के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) अक्सर ही विवादों में फंस जाते हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हाल ही में रियान पराग ने एक इंटरव्यू में ये कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) नहीं देखेंगे क्योंकि उनका सेलेक्शन टीम में नहीं हुआ है। रियान के बयान से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S. Sreesanth) आहत हुए हैं और उन्होंने इशारों ही इशारों में रियान पराग को फटकार लगा दी है।
रियान पराग पर भड़के श्रीसंत
एस श्रीसंत ने इंडियन टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रियान पराग को उनके बयान के लिए फटकार लगाई। श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में बिना रियान पराग का नाम लिये उन्हें सबक सिखाया है।
"Nobody matches Virat's onfield aura". #RiyanParag #T20WorldCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/xETkhN1Gok
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 1, 2024