पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत की पत्नी भूवनेश्वरी ने आईपीएल संस्थापक ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने 2008 की कुख्यात ‘स्लैपगेट’ घटना का वीडियो फिर से सामने लाने को सस्ती लोकप्रियता का प्रयास बताया और इसे “घृणित, बेदिल और अमानवीय” कहा।
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत की पत्नी भूवनेश्वरी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के ज़रिए आईपीएल संस्थापक ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क पर निशाना साधा। दरअसल, दोनों ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बातचीत में 2008 आईपीएल सीज़न की उस घटना का वीडियो उजागर किया, जिसमें हरभजन सिंह ने मैच के बाद हैंडशेक के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
ललित मोदी ने इस क्लिप को साझा करते हुए कहा कि यह फुटेज उनके सिक्योरिटी कैमरे ने रिकॉर्ड किया था, क्योंकि उस समय ब्रॉडकास्ट कैमरे बंद हो चुके थे। हालांकि, यह घटना काफी पुरानी है और हरभजन व श्रीसंत दोनों इसे पीछे छोड़ चुके हैं।