टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच भविष्यवाणियों का दौर भी चरम पर पहुंच चुका है। दुनियाभर के क्रिकेटर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी इवेंट को लेकर अपना मत रख रहे हैं और इसी बीच 6 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने महाभविष्यवाणी करते हुए इंडियन टीम को टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट कह दिया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड), सुनील गावस्कर (भारत), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), क्रिस मॉरिस (साउथ अफ्रीका), और एस श्रीसंत (भारत) ने टूर्नामेंट की अपनी पसंदीदा फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए।
इन 6 दिग्गजों में से पांच ऐसे थे जिन्होंने दो फाइनलिस्ट टीमों में से एक को इंडियन टीम के तौर पर चुना। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज और इंडिया को टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट कहा। वहीं सुनील गावस्कर, एस श्रीसंत और मैथ्यू हेडन का मानना है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वो दो टीमों होगी जिनके बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
A couple of surprising inclusions have been picked!@BrianLara, @Colly622, #SunilGavaskar, #MatthewHayden, @Tipo_Morris, @sreesanth36 choose two team who they believe will go all the way to clinch the ultimate T20 prize!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 29, 2024
Which teams do you think will make it to the top 2… pic.twitter.com/WtLEm7a2mZ