इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी द्वारा साल 2008 में हुए थप्पड़कांड का वीडियो रिलीज किए जाने से कई लोग नाखुश हैं और अब हरभजन सिंह ने भी ललित मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये वीडियो इस तरह से रिलीज करना गलत है। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उस 'स्लैपगेट' वीडियो पर खुलकर बात की है जो हाल ही में ललित मोदी ने वायरल किया है।
बियॉन्ड23 पॉडकास्ट के दौरान, पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ मारने का असली वीडियो दिखाया। देखते ही देखते ये वीडियो आग की तरह फैल गया, यहां तक कि श्रीसंत की पत्नी ने भी इसे सार्वजनिक करने के लिए मोदी और क्लार्क दोनों की आलोचना की।
अब इस वीडियो पर भज्जी का पहला रिएक्शन सामने आया है। इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बोलते हुए, हरभजन ने कहा, "वीडियो वायरल हुआ है। इतना दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, जिसके बारे में मैं कहीं मंच पे बोल चुका हूं कि मुझसे गलती हुई है। गलतियां होती हैं इंसान से और मेरे से भी गलती हुई थी। उस गलती को हर स्टेज पर बोला है। आज बप्पा के पास आया हूं, उनसे भी कहा कि मुझसे कोई गलती हुई है और आगे भी होगी तो, हम तो भूलने वालों में से हैं लेकिन आप बख्शने वालों में से हो, इसलिए माफ कर देना।"