गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान शांताकुमारन श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच जो बवाल हुआ फिलहाल वो शांत होता नहीं दिख रहा है। इन दोनों के बीच मैदान के अंदर जो तीखी बहस दिखी वो अब मैदान के बाहर पहुंच गई है और अब श्रीसंत के बाद उनकी पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने भी गंभीर को फटकार लगाई है।
भुवनेश्वरी ने श्रीसंत और गंभीर की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि गंभीर इतना गिर जाएंगे उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इसके साथ ही श्रीसंत की पत्नी ने गंभीर की परवरिश पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक इंसान की परवरिश बहुत मायने रखती है।
भुवनेश्वरी ने लिखा, "श्री से ये सुनना बहुत चौंकाने वाला है कि एक खिलाड़ी जो कई वर्षों तक उनके साथ भारत के लिए खेला है, वो इस स्तर तक गिर सकता है। सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने वर्षों के बाद भी। आखिरकार परवरिश बहुत मायने रखती है और ये तब दिखाई देती है जब इस तरह का व्यवहार जमीनी स्तर पर सामने आता है। ये वाकई चौंकाने वाला है।''