पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और आईपीएल संस्थापक ललित मोदी के बीच एक नया बवाल शुरू हो चुका है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर ललित मोदी ने 2008 के कुख्यात ‘स्लैपगेट’ घटना का नया वीडियो रिलीज किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी चुप नहीं रही और उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ललित मोदी और माइकल क्लार्क को फटकार लगाई लेकिन अब उनके पोस्ट के बाद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को जवाब दिया है। ललित मोदी ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ सच बोला है और उन्हें जो सवाल पूछा गया उन्होंने उससे का जवाब दिया।
मोदी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया, "मुझे नहीं पता कि वो (श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी) क्यों नाराज़ हो रही हैं। मुझसे एक सवाल पूछा गया था, और मैंने सच बता दिया। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूं। श्रीसंत पीड़ित थे और मैंने बिल्कुल यही कहा। मुझसे पहले किसी ने ये सवाल नहीं पूछा था, इसलिए जब क्लार्क ने सवाल किया, तो मैंने जवाब दिया।"