भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अपनी कॉमेस्ट (सबसे शांत) ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), विराट कोहली (Virat Kohli) और यहां तक की खुद को भी जगह दी। दरअसल, यहां श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में ऐसे ग्यारह खिलाड़ियों की टीम बनाई है जो कि मैदान पर काफी गुस्सा दिखाते हैं।
श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए अपनी टीम चुनी। उन्होंने कहा मेरी कॉमेस्ट इलेवन में गौतम गंभीर और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी टीम में चुना। उन्होंने पोंटिंग को अपनी टीम का उपकप्तान भी बनाया है।
इसके बाद नंबर-4 पर उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को चुना जो कि श्रीसंत की कॉमेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। नंबर-5 के लिए श्रीसंत की पसंद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी रहे और एक और स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी अपनी टीम में जगह दी।
Sreesanth picks his "Calmest" All Time XI: (Sportskeeda).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 12, 2024
1. Gautam Gambhir.
2. Virat Kohli.
3. Ricky Ponting.
4. Sourav Ganguly (C).
5. Shahid Afridi.
6. Shakib Al Hasan.
7. Kieron Pollard.
8. Harbhajan Singh.
9. Shoaib Akhtar.
10. Andre Nel.
11. Sreesanth. pic.twitter.com/8eCZXQsce1