Advertisement

श्रीसंत ने चुनी अपनी 'CALMEST' ऑल टाइम XI! विराट, गौतम और शाकिब को किया टीम में शामिल

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अपनी कॉमेस्ट (सबसे शांत) ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने गौतम गंभीर और विराट कोहली को भी जगह दी है।

Advertisement
श्रीसंत ने चुनी अपनी 'CALMEST' ऑल टाइम XI, विराट-गौतम और शाकिब को किया टीम में शामिल
श्रीसंत ने चुनी अपनी 'CALMEST' ऑल टाइम XI, विराट-गौतम और शाकिब को किया टीम में शामिल (Sreesanth Calmest All Time XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 13, 2024 • 11:27 AM

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अपनी कॉमेस्ट (सबसे शांत) ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), विराट कोहली (Virat Kohli) और यहां तक की खुद को भी जगह दी। दरअसल, यहां श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में ऐसे ग्यारह खिलाड़ियों की टीम बनाई है जो कि मैदान पर काफी गुस्सा दिखाते हैं। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 13, 2024 • 11:27 AM

श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए अपनी टीम चुनी। उन्होंने कहा मेरी कॉमेस्ट इलेवन में गौतम गंभीर और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी टीम में चुना। उन्होंने पोंटिंग को अपनी टीम का उपकप्तान भी बनाया है।

Trending

इसके बाद नंबर-4 पर उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को चुना जो कि श्रीसंत की कॉमेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। नंबर-5 के लिए श्रीसंत की पसंद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी रहे और एक और स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी अपनी टीम में जगह दी।

गौरतलब है कि श्रीसंत ने कीरोन पोलार्ड और हरभजन सिंह को भी अपनी टीम में रखा है। इसके अलावा पाकिस्तान के शोएब अख्तर भी श्रीसंत की टीम में शामिल हैं। आखिरी दो खिलाड़ियों के तौर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के आंद्रे नेल और खुद का नाम लिया। आपको बता दें कि श्रीसंत द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन वो मैदान पर अपने आक्रमक रवैये के कारण हमेशा चर्चाओं में भी रहे हैं।

Sreesanth Calmest All Time XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग (उपकप्तान), सौरव गांगुली (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, शोएब अखतर, आंद्रे नेल, श्रीसंत।

Advertisement

Advertisement