Sreesanth calmest all time xi
Advertisement
श्रीसंत ने चुनी अपनी 'CALMEST' ऑल टाइम XI! विराट, गौतम और शाकिब को किया टीम में शामिल
By
Nishant Rawat
September 14, 2024 • 10:36 AM View: 473
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अपनी कॉमेस्ट (सबसे शांत) ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), विराट कोहली (Virat Kohli) और यहां तक की खुद को भी जगह दी। दरअसल, यहां श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में ऐसे ग्यारह खिलाड़ियों की टीम बनाई है जो कि मैदान पर काफी गुस्सा दिखाते हैं।
श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए अपनी टीम चुनी। उन्होंने कहा मेरी कॉमेस्ट इलेवन में गौतम गंभीर और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी टीम में चुना। उन्होंने पोंटिंग को अपनी टीम का उपकप्तान भी बनाया है।
Advertisement
Related Cricket News on Sreesanth calmest all time xi
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement