गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान शांताकुमारन श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच कहासुनी का ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे।
इस मैच के बाद श्रीसंत लाइव आए और उन्होंने गंभीर के साथ हुई इस लड़ाई के बारे में बात की। श्रीसंत ने ये भी कहा कि गंभीर अपने सीनियर्स की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं और बेवजह लड़ाई करते हैं। श्रीसंत का ये बयान सुनकर कई फैंस गौतम गंभीर का रिएक्शन जानना चाहते थे और उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो कहीं न कहीं श्रीसंत के लिए ही है।
गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपनी हंसते हुए तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मुस्कुराओ, क्योंकि दुनिया पूरी तरह से अटेंशन के लिए ही है।"
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023