Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड: जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, पंत का हो सकता है डेब्यू

17 अगस्त। इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा तीसरा मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस

Advertisement
भारत बनाम इंग्लैंड: जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, पंत का हो सकता है डेब्यू Images
भारत बनाम इंग्लैंड: जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, पंत का हो सकता है डेब्यू Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 17, 2018 • 06:16 PM


दूसरे मैच में कोहली ने शिखर धवन को बाहर कर लोकेश राहुल को टीम में चुना था, लेकिन राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार मुरली विजय दोनों ही विफल साबित हुए थे। पिछले इंग्लैंड दौर पर रन करने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी दो मैचों में असफल रहे हैं। उनका फॉर्म में आना भी भारत के लिए बहुत जरूरी है।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को टीम में जगह दी थी, लेकिन यह दांव उलटा पड़ा था। कोच शास्त्री ने भी इस बात को माना था। इसलिए तीसरे मैच में भारत अश्विन के रूप में एक ही स्पिनर उतारने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर थे। अब माना जा रहा है कि वह फिट हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में कुलदीप के स्थान पर बुमराह को मैदान पर उतारा जा सकता है। उमेश यादव का विकल्प भी टीम के पास मौजूद है।

अभी तक भुवनेश्वर कुमार की स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया है। भुवनेश्वर भी पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर थे और टीम प्रबंधन ने कहा था कि दो मैचों के बाद उन पर फैसला लिया जाएगा। अभी तक कोई भी स्थिति सामने न आने के कारण लग रहा है कि भुवनेश्वर तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

इंग्लैंड की बात की जाए तो उसे बेन स्टोक्स के आने से मजबूती मिलेगी। वह दूसरे टेस्ट में ब्रिस्टल मामले में सुनवाई के कारण नहीं खेले थे। कप्तान जोए रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया दिया है जिसमें एक बदलाव देखने को मिला है। सैम कुरैन के स्थान पर स्टोक्स को तीसरा टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। बाकी कोई और बदलाव टीम में नहीं किया गया है। 

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 17, 2018 • 06:16 PM

Trending

Advertisement


TAGS
Advertisement