Advertisement

David Miller का बल्ला बना हथौड़ा, वरुण चक्रवर्ती को दे मारा 110 मीटर लंबा छक्का; देखें VIDEO

David Miller Six Video: डेविड मिलर ने वरुण चक्रवर्ती को 110 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
David Miller का बल्ला बना हथौड़ा, वरुण चक्रवर्ती को दे मारा 110 मीटर लंबा छक्का; देखें VIDEO
David Miller का बल्ला बना हथौड़ा, वरुण चक्रवर्ती को दे मारा 110 मीटर लंबा छक्का; देखें VIDEO (David Miller 110M Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 16, 2024 • 02:03 PM

David Miller 110M Six: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर (David Miller) लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं और भारत के खिलाफ शुक्रवार, 15 नवंबर को वांडरर्स, स्टेडियम में हुए चौथे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करके दिखाया। इस मुकाबले में उन्होंने 3 गज़ब के छक्के मारे और इसी बीच उनके बैट से एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का भी निकला कि बॉल ही स्टेडियम के बाहर ही पहुंच लगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 16, 2024 • 02:03 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, डेविड मिलर का ये छक्का साउथ अफ्रीका की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे और यहां उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल डालते हुए गलती कर दी थी। ये बॉल बल्लेबाज़ के पाले में गिरा था जिसका डेविड मिलर ने पूरा फायदा उठाया।

Trending

यहां मिलर ने जोर से अपना बल्ला घुमाया और अपनी भुजाओं की ताकत दिखाते हुए 110 मीटर का छक्का जड़ा। ये बॉल मिलर के बैट से इस कदर मिडिल हुआ था कि गेंद स्टेडियम के पार ही पहुंच गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ दो मॉन्स्टर छक्के मारे थे। इस मुकाबले में डेविड मिलर ने 27 बॉल पर 36 रन बनाए थे। हालांकि अंत में वो वरुण चक्रवर्ती का ही शिकार बने और तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले की तो वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग चुनते हुए 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 283 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इस मैच में संजू सैमसन (56 बॉल पर 109 रन) और तिलक वर्मा (47 बॉल पर 120 रन) ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और सिर्फ 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे भारत ने ये मुकाबला 135 रनों से जीता और सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

Advertisement