Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की राह पर वापसी करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया,देखें संभावित प्लेइंग XI 

टॉनटन (इंग्लैंड), 11 जून (CRICKETNMORE)| पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 11, 2019 • 17:12 PM
Advertisement

इन तीनों को पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब पिटा था लेकिन इस तिगड़ी में वापसी करने का दम है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत की तरह मजबूत नहीं है और ऐसी बहुत संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पलड़ा इस मैच में भारी रहे। स्पिन में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और ग्लैन मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें होंगी। 

वहीं, अगर पाकिस्तानी गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बारे में बात की जाए यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हावी होने की ज्यादा संभावना है। 

Trending


डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ तीनों फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा उस्मान ख्वाजा भी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं। भारत के खिलाफ टीम बेशक मैच हार गई हो लेकिन अंत में एलेक्स कैरी ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए थे। इ

इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। 

पाकिस्तान की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलती हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने जो स्पैल फेंका था वो बताता है कि यह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को अपने अनुभव से मात देने का दम रखते हैं। आमिर और रियाज अगर उसी फॉर्म को जारी रख सके तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी हो सकती है। 

इन दोनों के अलावा हसन अली और लेग स्पिनर शादाब खान पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। 

टीमें (संभावित) : 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा। 

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।  
 



Cricket Scorecard

Advertisement