Preview Australia vs Pakistan (CRICKETNMORE)
टॉनटन (इंग्लैंड), 11 जून (CRICKETNMORE)| पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था। अब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में बुधवार को पाकिस्तान के सामने मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी।
ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है। वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है। पाकिस्तान का यह चौथा मैच है। तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया।
पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले जैसे वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।