ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पुजारा ने निभाया 'राहुल द्रविड़' वाला किरदार, इस कारनामें ने जीता फैन्स का दिल
3 जनवरी। चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों
पुजारा ने इस सीरीज में विराट कोहली को पीछे छोड़कर हर किसी को चकित कर दिया है। आपको बता दें कि साल साल 2002 सीरीज में द्रविड़ ने इंग्लैंड दौरे पर 3 शतक जमाकर उस समय महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था। उस दौरान सचिन तेंदुलकर के साए में रहकर द्रविड़ ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान किया था।
In 2002, Dravid emerged out of Sachin's shadows on England tour by cracking 3 Test tons in a series
In 2018, Pujara emerges out of Kohli's shadows on a Australia tour by cracking 3 Test tons in a series #INDvAUS #Pujara — Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) January 3, 2019
इस दफा यानि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने 3 शतक जमाकर विराट कोहली को पीछे छोड़कर अपनी योग्यता टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर साबित कर दी है।