ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पुजारा ने निभाया 'राहुल द्रविड़' वाला किरदार, इस कारनामें ने जीता फैन्स का दिल
3 जनवरी। चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों
3 जनवरी। चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। स्कोरकार्ड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं। आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अबतक 3 शतक जमा पाने में सफल रहे हैं।
Also Read
अपने कोच को श्रद्धांजलि देते वक्त सचिन तेंदुलकर का दिल रोया, आंखों से निकले आंसू
इसके अलावा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी पुजारा बन गए हैं। चेतेश्वर पुजापा ने अबतक 7 पारियों में 458 रन बना लिए हैं और इस दौरान पुजारा का औसत 76.33 का है। अबतक पुजारा ने 44 चौके और 2 छक्के जमाए हैं।
विराट कोहली इस सीरीज में अबतक 7 पारियों में 282 रन ही बना पाए हैं। विराट कोहली का औसत इस सीरीज में 40.29 का है।