Cricket Image for IPL 2021 : पंजाब किंग्स को लगा बहुत बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल हुए अस्पताल में भ (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को एक बहुत तगड़ा झटका लग चुका है। केएल राहुल को इमेरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात को केएल राहुल के पेट में दर्द उठा था लेकिन दवाईयां देने के बाद भी वो ठीक नहीं हुए।
उसके बाद उन्हें तुरंत इमेरजेंसी रूम में ले जाया गया और बाद में पता चला कि उन्हें एपेंडिसाइटिस है और उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से लगभग बाहर होना तय है और ये एक बहुत बड़ा झटका होने वाला है।
पंजाब को रविवार की शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सामना करना है। फ्रेंचाइजी ने यह नहीं बताया कि राहुल की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कौन करेगा। लेकिन मयंक अग्रवाल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।