Advertisement

IPL 2021, प्रीव्यू: राजस्थान से टक्कर लेने को पंजाब किंग्स तैयार, धाकड़ बल्लेबाजों से सजी है दोनो टीमें

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीम जिनके पास शानदार बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है। दोनों टीमों के पास यहां मंगलवार को मैच जीत कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका है। लोकेश राहुल के अगुआई

IANS News
By IANS News September 20, 2021 • 21:46 PM
Advertisement

पंजाब के लिए क्रिस गेल के साथ राहुल और मयंक अग्रवाल के ओपनिंग करने की उम्मीद है। सोमवार को पंजाब ने गेल का नेट्स में पसीना बहाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिससे विपक्षी पक्ष को स्पष्ट चेतावनी दी गई। यह गेल का पंजाब के लिए 40वां मैच भी होगा।

झाई रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जिसके बाद पंजाब की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

Trending


दोनो टीमों के आमने-सामने का रिकॉर्ड

रॉयल्स और पंजाब 22 बार आमने सामने आ चुके हैं। सैमसन की टीम 12 बार जीत चुकी है जबकि राहुल की टीम 10 बार विजयी हुई है।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं।

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट।
 



Cricket Scorecard

Advertisement