WATCH: अश्विन ने डाली मैजिक बॉल, स्टोक्स के डिफेंस को चीरते हुए स्टंप्स में घुसी गेंद
रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से बेन स्टोक्स पर भारी साबित हुए और धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में भी स्टोक्स ने अपनी टीम और फैंस को निराश ही किया।
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम जीत की कगार पर पहुंच गई है। पहली पारी में 259 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी अपना कहर जारी रखते हुए इंग्लिश टीम के 6 विकेट 113 रन पर गिरा दिए और अब यहां से भारत के लिए पारी की जीत भी आसान नजर आ रही है।
भारत के लिए दूसरी पारी में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले 6 विकेटों में से 5 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स से दूसरी पारी में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन के सामने बेबस नजर आए और एक ड्रीम बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
Trending
स्टोक्स का विकेट इंग्लिश पारी के 23वें ओवर में गिरा। इस ओवर की पांचवीं गेंद को स्टोक्स ने फ्रंटफुट पर आकर खेलने की कोशिश की लेकिन अश्विन की ये गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में से होते हुए स्टंप्स में जा घुसी और स्टोक्स को पवेलियन जाना पड़ा। स्टोक्स के इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Ravi Ashwin dismissed Ben Stokes for 13th times in Test Cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 9, 2024
- ASHWIN, THE GREAT. pic.twitter.com/A9TTxPMWYp
Also Read: Live Score
इस पूरे दौरे पर स्टोक्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 199 रन बनाए और उनके बल्ले से हैदराबाद में एकमात्र अर्द्धशतक देखने को मिला। जिस मैच में स्टोक्स ने अर्द्धशतक लगाया था उस मैच को इंग्लिश टीम ने जीता था लेकिन उसके बाद से ना तो इंग्लिश टीम जीती और ना ही स्टोक्स का बल्ला चला। भारत इस सीरीज को 4-1 से जीतने की कगार पर है। ये जीत भारत के लिए काफी खास है क्योंकि टीम इंडिया कई स्टार खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज में खेल रही थी लेकिन युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों की कमी को खलने नहीं दिया।