Warner six off Hafeez: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे। मैच के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनको जमकर फटकार लगाई थी।
गंभीर ने कहा था, 'वॉर्नर ने कितनी घटिया खेल भावना दिखाई! शर्मनाक' रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न अक्सर स्पोर्ट्समैनशिप की बात करते हैं। अब देखते हैं कि वो वॉर्नर के इस छक्के के बारे में क्या कहते हैं। गेंद हफीज़ के हाथों से छूट गई थी और वॉर्नर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।'
इसके अलावा गंभीर ने वार्नर के शॉट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, 'वार्नर ने खेल भावना का कितना घटिया प्रदर्शन किया है! शर्मनाक, क्या कहते हैं रविचंद्रन अश्विन?’ गंभीर के इस ट्वीट पर theaustralian.com.au के चीफ क्रिकेट राइटर पीटर लालोर (Peter Lalor) ने रिएक्शन दिया जिसपर अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया।
BOSS MAN GG SPILLED FACTSpic.twitter.com/pVM41Wer7l
— ً (@awkdipti) November 11, 2021
