Advertisement

अश्विन ने कर दी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार की बोलती बंद, वार्नर ने 2 टप्‍पा खाई गेंद पर लगाया था छक्‍का

Warner six off Hafeez: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे।

Advertisement
Cricket Image for R Ashwin Responds To Australian Journalist Bad Take On Gautam Gambhir
Cricket Image for R Ashwin Responds To Australian Journalist Bad Take On Gautam Gambhir (Warner six off Hafeez)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 12, 2021 • 03:46 PM

Warner six off Hafeez: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे। मैच के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनको जमकर फटकार लगाई थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 12, 2021 • 03:46 PM

गंभीर ने कहा था, 'वॉर्नर ने कितनी घटिया खेल भावना दिखाई! शर्मनाक' रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न अक्सर स्पोर्ट्समैनशिप की बात करते हैं। अब देखते हैं कि वो वॉर्नर के इस छक्के के बारे में क्या कहते हैं। गेंद हफीज़ के हाथों से छूट गई थी और वॉर्नर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।'

Trending

इसके अलावा गंभीर ने वार्नर के शॉट का स्‍क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, 'वार्नर ने खेल भावना का कितना घटिया प्रदर्शन किया है! शर्मनाक, क्‍या कहते हैं रविचंद्रन अश्विन?’ गंभीर के इस ट्वीट पर theaustralian.com.au के चीफ क्रिकेट राइटर पीटर लालोर (Peter Lalor) ने रिएक्शन दिया जिसपर अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया। 

गौतम गंभीर के ट्वीट पर पीटर लालोर ने लिखा, 'गौतम ने गलत मुद्दा उठाया।' इस पर अश्विन ने लिखा, 'उनका (गंभीर का) यह कहना है कि अगर यह सही है तो वह भी सही था। अगर वह गलत था तो यह भी गलत है। निष्पक्ष मूल्यांकन?' वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बना मैच जीत लिया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त होगी।

Advertisement

Advertisement